अवस्थिति : श्री बजरंगी महाविद्यालय बजरंगी, आश्रम मवई-मुक्ता जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण आँचल में स्थित एक उत्कृष्ठ शिक्षा संस्थान हैl महाविद्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग नं. २ पर औरैया-कानपुर के मध्य के अकबरपुर से १५ कि. मी. दूर पश्चिम में और औरैया से ३५ कि. मी. मवई-मुक्ता गाँव में (मुंशीपुर से २ कि. मी. दूर) जनपद कानपुर देहात में स्थिति है|
महाविद्यालय कि स्थापना सन् २००३ में श्री बजरंगी आश्रम के महन्त श्री रवीन्द्र पाल उर्फ़ बाबा जी के अथक प्रयासों एवं श्री बजरंगी (हनुमान जी) कि प्रेरणा से, उनके प्रयासों को साकार करते हुए वर्तमान प्रबन्धक श्री रहूनाथ प्रसाद पाल द्वारा की गयी|
महाविद्यालय में उच्च शिक्षा की उत्कृष्ठ सुविधायें उपलब्ध हैl खेलकूद पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया हैl महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य प्रो. हशमत उल्ला खान के अथक परिश्रम एवं निस्वार्थ सेवाभाव से विगत ३ वर्षों से महाविद्यालय ने जनपद कानपुर देहात में शिक्षा के क्षेत्र में उच्य स्थान प्राप्त किया है|
आदर्श एवं उद्देश्य : शिक्षा के मानवीय तथा आत्मिक सेवा कार्य एवं अपने छात्र-छात्राओं को वास्तविक तथा व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना|
संस्था का आदर्श : श्रेष्ठतम कार्य कुशलता, सुसंस्कृत आचरण तथा समर्पण है|
श्री बजरंगी महाविद्यालय का तात्कालिक उद्देश्य विस्तृत तथा आधुनिक शिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा कला संकाय में स्नातक स्तर की गहन एवं व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करना है|